PM मोदी 5 मार्च को धार दौरे पर, लोकसभा चुनाव के पहले BJP ने मालवा निमाड़ का रुख किया

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 मार्च को धार जिला पहुचकर आमसभा को संबोधित करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान मालवा निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पडा था जिसके बाद अब लोकसभा चुनाव के ठीक पहले बीजेपी ने मालवा निमाड का रुख किया है। धार के पीजी कालेज मैदान मे होने वाली उनकी आमसभा को लेकर यहाँ एक विशाल पांडाल बनाया गया है और तैयारियों को लेकर जहां एक ओर जिला प्रशासन जुटा हुआ है वही दूसरी ओर बीजेपी भी जोर शोर से तैयारियाँ कर रही है।

एक लाख से अधिक लोगो के बैठने की व्यवस्था की गई है और यहाँ सुरक्षा को लेकर कडे इंतजाम भी किये गये है। चप्पे चप् पे पर पुलिस बल मौजूद है। उधर हेलिपेड पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है, स्थानीय पुलिस बल के साथ ही अन्य जिलो का पुलिस बल भी सुरक्षा मे तैनात किया गया है। इसके साथ ही एसपीजी ने भी मोर्चा संभाल रखा है।

संभावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 मार्च को दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुँचेगे और यहाँ से 2.25 बजे धार के लिये हेलिकाँप्टर से रवाना होगे। इसके बाद वे 3.00 बजे कालेज मैदान सभा स्थल पर पहुँचेगे और यहाँ पर विशाल आमसभा को संबोधित कर 4.00 बजे इंदौर के लिये रवाना होगे और वहाँ से दिल्ली पहुँचेगे।

वही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी मे खासा उत्साह देखा जा रहा है, स्थानीय सांसद सावित्री ठाकुर सहित बीजेपी नेताओ और कार्यकर्ताओ मे खुशी का माहौल है और वे प्रधानमंत्री का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। प्रधानमंत्री की आमसभा मे धार सहित इंदौर, झाबुआ, अलीराजपुर, खंडवा, खरगोन, बडवानी, मंदसौर, रतलाम, नीमच, शाजापुर सहित आसपास के जिलो के कार्यकर्ता बडी संख्या में शामिल होंगे।

You May Also Like

More From Author