Headlines
burhanpur Lockdown

बुरहानपुर लाॅकडाउन में भीड़ अनियंत्रित, कलेक्टर अब नहीं खुलेगा बाजार

बुरहानपुर। नगर में लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा लोगों को नियमों का पालन करते हुए बाजार खुलवाकर खरीददारी करने की अनुमति दी लेकिन जब भीड़ अनियंतित्र हुई तो प्रशासन को मजबूरन बाजार बंद कराना पड़ा, जिसके बाद मीडिया से रूबरू हुए जिला कलेक्टर ने अब से बाजार नहीं खुलने की बात कही।

दरअसल सम्पूर्ण लाॅकडउान के चलते लोगों को रोजमरर्रा की चीजें उपलब्ध कराने के लिए बुरहानपुर प्रशासन ने बाजार खुलवाया लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों ने नहीं किया। हालांकि सामान खरीदने के लिए एक साथ दुकानों पर लोग पंहुचे और देखते ही देखते भीड बढने लगी, और भीड अनियंत्रित के कारण सुभाष चौक स्थित सभी दुकाने बंद करा दी गईं।

Back To Top