Headlines
chhatarpur hostaged

महाराष्ट्र में बंधक बनाए गए मध्यप्रदेश के मजदूरों को कराया आज़ाद

छतरपुर। महाराष्ट्र के एक गांव में बंधक बनाए गए मध्यप्रदेश के 43 मजदूरों को पुलिस ने छुड़वाने में बड़ी कामियाबी हासिल की है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के परभणी जिले में मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से 43 मजदूरों को बंधक बनाए जाने की सूचना पर छतरपुर की बक्सवाहा पुलिस टीम महाराष्ट्र के लिए रवाना हुए जोसूचना सहीं पाए जाने पर मजदूरों को छुड़वाकर वापस लाने की प्रक्रिया की गई।

  • बक्सवाहा थाना पुलिस को मिली थी शिकायत
  • महाराष्ट्र पहुंचकर मजदूरों को आज़ाद कराया गया
  • लगभग 43 मजदूरों को बंधक बनाया गया था

जानकारी के मुताबिक मगरई, शहपुरा, बीरमपुरा सहित आसपास के गांव के यह मजदूर बताए जा रहे हैं जिन्हे तकरीबन 1 माह से अधिक समय बिना मजदूरी के रखने की शिकायत प्राप्त हुई थी, वहीं शिकायत मिलने के बाद छतरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बक्सवाहा थाना प्रभारी सहित दो आरक्षको की टीम ने महाराष्ट्र के पिपरी गांव पहुंचकर आदिवासी मजदूरों को आजाद कराते हुए वापस बक्सवाहा लाया जा रहरा है।

Back To Top