परिवहन मंत्री ने की बस की चैकिंग, सीधी बस हादसे के बाद प्रदेश में चल रहा चैकिंग अभियान

भोपाल। परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भोपाल-होशगाबाद एवं भोपाल-रायसेन रोड पर यात्री बसों का औचक निरीक्षण किया। बता दें कि बीते दिनों सीधी के बस दुर्घटना में हुई 51 लोगों की मौत के बाद अब पूरे प्रदेश भर में यात्री बसों की चैकिंग के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मामला इतना गंभीर होने पर खुद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने भोपाल के होशंगाबाद एवं रायसेन रोड पर यात्री बसों की चैकिंग अधिकारियों के साथ की।

  • होशंगाबाद एवं रायसेन रोड पर की गई चैकिंग
  • कुछ बसों की फिटनेस निरस्त की गईः मंत्री
  • कुछ बसों के परमिट निरस्त करने निर्देश दिएः मंत्री

मंत्री ने बताया कि यह कार्रवाई निरंतर चलती रहेगी, कुछ बसों के परमिट, फिटनेस ठीक पाए गए है जबकि जिनमें कुछ कमियां पाई गई उनकी फिटनेस निरस्त कर दी गई जबकि जिन बसों में अधिकतकर कमी थी उनका परमिट निरस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

वहीं सीधी बस हादसे पर मंत्री गोविंद सिंह बोले कि सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार है और जिनकी प्राथमिक कमियां पाई गई है उन्हे सस्पेंड किया गया है।

You May Also Like

More From Author