Headlines
Khajuraho

आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एमपी हेड पीयूष भट्ट पहुंचे खजुराहो

खजुराहो। आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से मध्य प्रदेश हेड पीयूष भट्ट, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो पहुंचे। जहां मीडिया ने अधिकारियों के लाचार रैवैयों की पोल खेली और पर्यटक स्थल की अव्यवस्थाओं तथा कमियों को गिनाया। बता दें कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग खजुराहो में एसआईएस सुरक्षा गार्ड, कैजुअल कर्मचारी को लेकर मामले उठे जबकि दूसरी ओर विभिन्न पुरातात्विक धरोहरों को एवं आर्कलॉजिकल द्वार अधिग्रहण की गई जमीनों के निपटारे के संबंध में यहां पदस्थ अधिकारी काफी लेटलतीफी एवं गैर जिम्मेदाराना कार्यों के लिए कई बार चर्चा में रह चुके हैं, जिस मामले को भी आरकेलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से मध्य प्रदेश हेड पीयूष भट्ट के समक्ष लाया गया।

वहीं अधिकारी ने बताया कि सर्वे करने के लिए टीम आई है, जहां जो भी समस्या आएगी उसकी रिपोर्ट बनाकर सुधार कार्य किए जाएंगे। हालांकि अब देखना है विभाग के प्रदेश प्रमुख के समक्ष उठाए गए सवालों पर, निराकरण के लिए क्या कदम उठाया जाता है।

DOWNLOAD

Back To Top