सरदारपुर सब जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने थाने के बाहर दिया धरना

सरदारपुर – धार जिले की एक सब जेल में दलित कैदी की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल धार जिले के सरदारपुर सब जेल का यह मामला है जहां जेल में कैद महेंद्र सोलंकी की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने सरदारपुर थाना के बाहर धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। बता दें कि बीती 3 दिसम्बर को अमझेरा थाना पुलिस द्वारा महेंद्र को मारपीट तथा धमकी देने का मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जहां सजा काट रहे कैदी महेंद्र सोलेंकी की शाम के समय मौत हो गई।

वहीं मृतक परिवार से मिलने बलाई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार भी पहुंचे। जहां इस दौरान मृतक के परिजन ने न्याय गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जबकि न्याय नहीं मिलने पर धरना देने की चेतावनी दी।

सरदारपुर जेल साहयक अधीक्षक, प्रदीप डामोर ने बताया कि महेंद्र नामक बंदी विगत 3 दिसम्बर को जेल लाया गया था, जिसकी बीति शाम तबियत खराब होने के बाद अस्पताल लेजाया गया जहां डाॅक्टर ने बंदी को मृत घोषित कर दिया।

DOWNLOAD

You May Also Like

More From Author