Headlines
Jal Yodha Umashankar Pandey

जल योद्धा उमा शंकर पांडे से कैमरा24 पर खास चर्चा

कैमरा24 चर्चा – देश में जल योद्धा के नाम से चर्चित उमा शंकर पांडे से कैमरा24 संवाददाता ने विशेष मुलाकात कर चर्चा की। बता दें कि बुंदेलखंड क्षेत्र को पानीदार बनाने के उद्देश्य से तालाबों तथा पोखरो को पुनर्जीवित करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है, वहीं चर्चा के दौरान जल योद्ध ने जल संरक्षण की जागरूकता के साथ समय पर उचित कदम नहीं उठाने पर आने वाले समय में जल संकट भीषण होने की बात कही। चर्चा के दौरान मुख्य बातें –

  • पानी को बनाया नहीं बचाया जा सकता है: जल योद्धा
  • पानी समाज का मुद्दा है, सरकार का नहीं: जल योद्धा
  • बंदेलखण्ड में पानी की कमी नहीं, 35 नदियां: जल योद्धा
  • बंदेलखण्ड में 27 हजार तालाब, 45 हजार कुए, 250 बांध: जल योद्धा
  • सुविधाएं होने के बाद भी बंदेलखण्ड प्यासा: जल योद्धा
  • ग्राम जखनी को सरकार ने माॅडल बनाया: जल योद्धा
  • सरकार के भरोसा ना रहें, समाज के भरोसे रहें: जल योद्धा

उमा शंकर पांडे ने बताया कि पानी बचाया जा सकता है, बनाया नहीं जा सकता। इसके लिए सभी को मिलकर जल संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाना जरूरी है। ग्राम जखनी मॉडल के आधार पर निश्चित रूप से अन्य गांव को विकसित करने की जानकारी भी दी गई।

Back To Top