रूड़की वासियों ने चखा फायर पान का स्वाद

रूड़की। हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित प्रेम मंदिर के सामने अरोमा फैमिली पान कैफे का उद्धघाटन विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया, जिसके साथ ही विधायक ने पान कैफे का पाॅप्यूलर फायर पान का स्वाद चखा। इस दौरान इस अद्भुत पान का स्वाद चखने के लिए नगरवासियों की भीड़ जमा हुई। कैफे संचालक अमित खंडेलवाल ने बताया कि 50 तरह के बिना तम्बाकू के यूनिक पान की वैरायटी अरोमा फैमिली पान कैफे में उपलब्ध है, जबकि यह पहला ऐसा प्रतिष्ठान रुड़की शहर का है जहां जहां बिना तम्बाकू से अनेकों यूनिक पान मिलते है।

वैसे तो रुड़की शहर में अनेकों प्रतिष्ठतभंडार ऐसे है जिनका जायका अन्य शहरों में भी सर चढ़कर बोलता है, लेकिन अब शहर में बिना तम्बाकू के 50 से ज्यादा वैरायटी के पान जिसमे फायर पान, शाही पान, फर्स्ट नाईट पान, लड्डू पान, हलवा पान, ड्राई फ्रूट पान आदि अनेकों वैरायटीया मौजूद है। इन तमाम पान की वैरायटीयो में फायर पान सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला पान है। इसे बनाने का तरीका भी आम पान के तरीके की तरह ही होता है लेकिन इसे खास बनाती है इस पर लगने वाली आग। बताया जाता है की इस फायर पान को खाने से मुँह को किसी तरह का कोई नुकसान नही होता है। इस पान के उतने ही फायदे हैं और ये उतना ही असरदार है जितना कि आम पान होते हैं। वैसे बताया तो ये भी जाता है कि इस पान को खाने के की औषधी फायदे भी हैं।

वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अभी तक बड़े बड़े शहरों में इस तरह के फैमिली पान कैफे हुआ करते थे, अब रुड़की शहर में भी इसका शुभारंभ किया गया है जोकि बहुत ही हर्ष का विषय है। अब शहरवासियों को उम्दा दामों पर पान की अनगिनत वेरायटी मिलने वाली है और बच्चे भी इस तरह के पान का सेवन कर लुत्फ उठा सकेंगे जिसके लिए कैफे स्वामी बधाई के पात्र हैं।

You May Also Like

More From Author