Headlines
khajuraho kurukshetra express train

खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन शुरू, दिल्ली जाने में होगी सुविधा

खजुराहो। पर्यटन नगरी खजुराहो से दिल्ली जाने के लिए 12 सितंबर से खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस (khajuraho kurukshetra express) की सेवा शुरू की जा चुकी है जिसके चलते अब खजुराहो के लोगों सहित पर्यटकों को नई दिल्ली से आने जाने के लिए आसानी होगी। बता दें कि कोरोना वायरस की महामारी के चलते लगाए गए लाॅकडाउन में ट्रेन एवं हवाई सेवाओं को बंद कर दिया गया है। जिसके बाद अब अनलाॅक 4 में धीमे धीमे सेवाओं को एक बार फिर शुरू किया जा रहा है।

  • लाॅकडाउन में बंद कर दी गई थी ट्रेन-हवाई सेवा
  • अनलाॅक-4 में धीमे धीमे सेवाएं हो रही शुरू
  • खजुराहो कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस की सेवा शुरू हुई
  • लाॅकडाउन के बाद खजुराहो से दिल्ली जाना आसान

लंबे अरसे से बंद पड़े खजुराहो स्टेशन पर एक बार फिर यात्रियों की आवाजाही देखने से लोगों के बीच खुशी देखने को मिली। वहीं भाजपा नेता ब्रज गोपाल अवस्थी ने उक्त ट्रेन के संचालन पर खुशी जाहिर की।

बता दें कि खजुराहो कुरुक्षेत्र ट्रेन, खजुराहो से छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा होते हुए निजामुद्दीन से नई दिल्ली स्टेशन के बाद कुरुक्षेत्र तक जाएगी जिसका संचालन हर दिन होगा।

Back To Top