Headlines
meet in india

खजुराहो में ‘मीट इन इंडिया’ कार्यक्रम, टूरिज्म प्रमोशन पर होगा विचार

छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो स्थित महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में 25 मार्च से 27 मार्च तक सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 26 मार्च को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा भी शामिल होंगे।

मीट इन इंडिया कार्यक्रम के तहत पूरे देश से लगभग 200 ट्रैवल्स एजेंट एवं माइस से जुड़े हुए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं जिसके माध्यम से खजुराहो के टूरिज्म प्रमोशन एवं आईकाॅनिक सिटी के तौर पर जो खजुराहो को देश के 17 शहरों में से नंबर एक पर रखा गया है, इस संदर्भ में भी विचार मंथन एवं प्रारूप तैयार कर कार्ययोजना प्रस्तुत की जाएगी।

Back To Top