मध्यप्रदेश में सांकेतिक तौर पर मनाए जाएंगे आगामी त्यौहार

भोपाल। मध्य प्रदेश के 7 शहरों में रविवार लाॅकडाउन के आदेश जारी होने के बाद अब होली ईस्टर, शब-ए-बारात आदि त्यौहारों पर सांकेतिक तौर पर ही मनाने के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन, रतलाम में रविवार लाॅकडाउन होगा जिसके साथ ही आगामी त्यौहारों को सांकेतिक तौर पर ही मनाया जाएगा।

मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 20 से ज्यादा जिलों में स्विमिंग पूल, क्लब और सिनेमाघर बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। इसके अलावा रेस्टोरेंट में खाना खाने पर भी पाबंदी लगाई गई है जबकि खाने को पार्सल कर ले जाने की सुविधा रहेगी। बात करें शादी समारोह की तो 50 और अंतिम संस्कारके लिए 20 से अधिक लोग को शामिल नहीं किया जा सकेगा।

You May Also Like

More From Author