Headlines
Dhasanwara villagers

अमरवाड़ा जनपद सदस्य के खिलाफ शिकायत

छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा जनपद पंचायत सदस्य पर कुछ ग्रामीणों ने योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया है जिसके बाद अब थाना पुलिस सहित जनपद पंचायत सीईओ से मामले क शिकायत की गई है।

  • कपिलधारा योजना के नाम पर वसूले पैसैः ग्रामीण
  • अमरवाड़ा के ग्राम धसनवाड़ा का मामला
  • योजना लाभ दिलाने के लिए 10 हजार रूपएः ग्रामीण
  • पुलिस एवं जनपद सीईओ से की गई शिकायत

दरअसल अमरवाड़ा जनपद के ग्राम धसनवाड़ा में जनपद सदस्य द्वारा कपिलधारा योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को कुआं निर्माण का लाभ दिलाने के नाम पर 10 हजार रूपए लिए जाने का आरोप लगा है, जिसकी अब शिकायत भी की गई है।

धसनवाड़ा के ग्रामीण, अतरलाल अहरवार ने बताया कि 10 हजार रूपए लेकर काम कराने की बात कही गई थी लेकिन काम अभी तक नहीं हुआ। वहीं मामले में अमरवाड़ा जनपद सीईओ, डीआर उईके ने बताया कि शिकायत मिली है जिसकी जांच कराई जा रही है।

Back To Top