Headlines
college cyber case

साइबर क्राइमः काॅलेज के रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने पर दो आरोपी गिरफ्तार

छिंदवाड़ा। जिले के हर्रई शासकीय काॅलेज में छात्र और छात्राओं के रजिस्ट्रेशन कैंसिल होने के मामले में पुलिस खुलासा करते हुए एक निजी काॅलेज के संचालक सहित शासकीय काॅलेज के कम्प्यूटर आॅपरेटर को आईडी हैक करने के मामले में गिरफ्तार किया है। बता दें कि शासकीय काॅलेज की आईडी हैक करने के बाद निजी स्वार्थ के चलते विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन कैंसिल किए गए थे, जिस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने जांच कर खुलासा कर दिया है।

  • अमरवाड़ा के हर्रई शासकीय काॅलेज का मामला
  • निजी काॅलेज संचालक एवं ऑपरेटर गिरफ्तार
  • भोपाल साइबर सेल भेजे जाएंगे दोनों आरोपी
  • कम्प्यूटर, लैपटाॅप एवं मोबाइल भी जब्त किए गए

अमरवाड़ा एसडीओपी, संतोष डेहरिया ने बताया कि करीब 350 बच्चों के रजिस्ट्रेशन केंसिल हुए थे जिस मामले में राजेश नामक काॅलेज संचालक को गिरफ्तार किया गया जिसने महेंद्र नामक आॅपरेटर के साथ मिलकर सायबर क्राइम करने की बात कबूली। हालांकि कम्प्यूटर, लैपटाॅप एवं मोबाइल जब्त कए भोपाल सायबर सेल भेजने की बात कही गई।

Back To Top