दमोह। भारतीय जनता पार्टी के दमोह नेता कार्यकर्ताओं ने भारतीय वायु सेना द्वारा किए गए हवाई हमले में मारे गए सैकड़ों आतंकवादियों की खबर लगते ही जश्न मनाते हुए जमकर पटाखे फोड़े। बता दें कि दमोह भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव व भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री के नेतृत्व में भाजपापदाधिकारी एकत्रित हुए और उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पटाखे फोड़ कर पाकिस्तान पर हुई जबर्दस्त कार्यवाही पर विजय जुलूस के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
यह रैली भाजपा कार्यालय से प्रारंभ होकर बैंक तिगड्डा, बस स्टैंड,स्टेशन चौक,रायतिराहा ,घंटाघर,बकौली तिराहा,मोहन टाॅकीज,कीर्ति स्तम्भ से अम्बेडकर चौक पर पुहॅचकर शहर के प्रत्येक चौराहों पर फटाखा फोड़ कर व नाच गाकर भारतीय सेना के पराक्रम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई और शुभकामनाएं देकर हिंदुस्तान जिंदाबाद-पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ घर में घुसकर मारा है । कब्र तुम्हारी खोदी है,हिन्दुस्तान में बैठा वाप तुम्हारा मोदी है के साथ जय श्री राम के नारों से दमोह की गलियाँ गुंजमान रही।
आज जब यह जानकारी सामने आई कि 26 फरवरी की रात करीब 3रू30 बजे मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकाने पर हमला किया और उसे पूरी तरह आंतकवादियों के ठिकाने निस्तनाबूद कर दिये है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना सेना ने सीमा पर छुपे बैठे जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई की है. भारतीय वायुसेना से जुड़े सूत्रों ने बताया कि वायुसेना के विमानों ने बीती रात नियंत्रण रेखा के पार आतंकी कैंप्स पर करीब 1000 किलोग्राम के बम बरसाकर मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने आतंकियों के बड़े ठिकाने पर हमला किया और उसे पूरी तरह तबाह कर दिया है।
इस दौरान भाजपा द्वारा आयोजित विजय जुलूस तिरंगा यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए कहा है कि आज जिस तरहा से हमारी भारतीय सेना ने पुलवामा आंतकी हमले का बदला लिया है। उससे हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का सीना ही नही बल्कि सवा करोड़ भारत वासियों का आज 56 इंच का सीना चैड़ा हुआ है। भाजपा जिला महामंत्री रमन खत्री ने कहा कि आज मंगलवार की अल सुबह मंगल खबर आई कि हमारी सेना ने वालाकोट पर हमला कर महज 12 दिन मे ही जो बदला लिया है हम सलूट करते हैं सेना के लिए और प्रणाम करते हैं मोदी जी के लिए उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है कि यह हमला तो महज टेलर है।आगे अभी पिक्चर वाकी है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More