Headlines
Urad bean

दमोह में किसानों पर आफत की बारिश, मंडी में रखा सैकड़ों क्विंटल उड़द भीगा

दमोह। जिले में एक बार फिर बारिश किसानों की उपज पर आफत बनकर करसी है बता दें कि पिछले दो दिनों से जिले में जारी बेमौसम वारिस से मड़ियादो, लुहारी, सनकुइया, देवरी सहित कई समितियों के माध्यम से खरीदा गया उड़द और किसानों का बिना खरीदा उड़द मंडी में खुले में रखा होने के कारण भीगने के बाद खराब हो गया है। VIDEO

किसानों की हालत पर कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नही है लेकिन मंडी में अब भी खरीदी की आस लगाए अन्नदाता ठंड में दिन रात इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर किसानों के नाम पर राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधियों की भी कमी नही है जो मंडी पंहुचकर इनके साथ आंदोलन करते तो देखे जाते हैं लेकिन समितियों की मनमानी और अव्यवस्थाओं में सुधार कराने में नाकाम साबित हुए हैं।

Back To Top