दतिया। जिले में 4 अरब 45 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं द्वारा दस्तावेजों में हेराफेरी कर हड़पने का आरोप लगा है जिसके तहत दतिया तहसीलदार ने पुलिस को एक आवेदन सौंपकर सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा की। दरअसल दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव की शिकायत पर नगर निरीक्षक, धनेंद्र सिंह भदौरिया समेत कोतवाली पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।
दतिया नगर निरीक्षक, धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसके तहत उन्नाव रोड की जमीन के रिकाॅर्ड गायब होने की जानकारी दी गई है। बताया गया कि कांग्रेस नेता मुरारी लाल गुप्ता, मां पीतांबरा प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य भूमाफिया द्वारा वन विभाग की जमीन को नामांत्रण कराया गया है वहीं सरकार की गाइडलाइन में यह जमीन करीब 56 करोड़ की है जबकि बाजार की कीमत में 4 अरब 45 करोड़ की जमीन की कीमत है।
बात सामने आई है कि तत्कालीन राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ से कागजों में हेराफेरी कर मूल दस्तावेजों को गायब कराकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है, जिस मामले में अब जांच कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More