दतिया भूमाफियाओं ने हड़प ली 4 अरब 45 करोड़ की जमीन

दतिया। जिले में 4 अरब 45 करोड़ कीमत की सरकारी जमीन को भूमाफियाओं द्वारा दस्तावेजों में हेराफेरी कर हड़पने का आरोप लगा है जिसके तहत दतिया तहसीलदार ने पुलिस को एक आवेदन सौंपकर सख्त कार्रवाई को लेकर चर्चा की। दरअसल दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव की शिकायत पर नगर निरीक्षक, धनेंद्र सिंह भदौरिया समेत कोतवाली पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया है।

  • दतिया में भू-माफियाओं का बड़ा कारनामा
  • कांग्रेस नेता समेत कई कम्पनियों के नाम शामिल
  • हेराफेरी कर हड़प ली वन विभाग की जमीन
  • सरकारी जमीन की कीमत लगभग 4 अरब 45 करोड़
  • जांच के बाद दोषियों के खिलाफ केस दर्ज होगाः पुलिस

दतिया नगर निरीक्षक, धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि दतिया तहसीलदार नितेश भार्गव द्वारा एक आवेदन दिया गया है जिसके तहत उन्नाव रोड की जमीन के रिकाॅर्ड गायब होने की जानकारी दी गई है। बताया गया कि कांग्रेस नेता मुरारी लाल गुप्ता, मां पीतांबरा प्राइवेट लिमिटेड समेत अन्य भूमाफिया द्वारा वन विभाग की जमीन को नामांत्रण कराया गया है वहीं सरकार की गाइडलाइन में यह जमीन करीब 56 करोड़ की है जबकि बाजार की कीमत में 4 अरब 45 करोड़ की जमीन की कीमत है।

बात सामने आई है कि तत्कालीन राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की सांठगांठ से कागजों में हेराफेरी कर मूल दस्तावेजों को गायब कराकर इस फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है, जिस मामले में अब जांच कर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।

You May Also Like

More From Author