Headlines
Indergarh news

अतिक्रमण हटने के विरोध में इंदरगढ़ कस्बा रहा बंद

दतिया। जिले का इंदरगढ़ कस्बा पूरी तरह बंद रहा जिसकी मुख्य वजह प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के विरोध में की जा रही कार्रवाई बताया जा रहा है। दरअसल प्रशासन द्वारा की जा रही अतिक्रमण की कार्रवाई के विरोध में इंदरगढ़ कस्बे के लोगों ने नगर बंद रखा जिसमें नागरिकों और व्यापारियों के साथ कांग्रेस और भाजपा नेता ने भी समर्थन किया।

भाजपा नेता सुजान सिंह रावत ने बताया कि इंदरगढ़ कामद रोड और इंदरगढ़ ग्वालियर रोड पर दोनों ओर 40 फीट अतिक्रमण हटाया जाएगा लेकिन प्रशासन द्वारा 55 फीट तक अतिक्रमण हटाने की मंशा है जिसका विरोध किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रदेश महासचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने गरीबों की दुकानें तोड़ी है जबकि सीएम कमलनाथ की मंशा बड़े भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने की है। हालांकि सरकार को बदनाम करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम देने की बात कहते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव ने स्थानीय प्रशासन का विरोध किया।

Back To Top