कैमरा 24 संवाददाता को मिली धमकी, सुनिए काॅल रिकाॅर्डिंग

Dhar – कैमरा 24 के धार जिले की दसाई से संवाददाता प्रतीक राठौर को एक न्यूज कवरेज के बंदी धमकी भरा काॅल आया। आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए सीएससी सेंटरो पर खुलेआम मनमानी चल रही है जहां आमजन से पंजीयन के लिए मनमाफिक रूपये लिए जा रहे हैं। हालांकि खबर कवरेज के बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे संवाददाता प्रतीक राठौर को धमकी देकर खबर रूकवाने का प्रयास किया गया है।

VIDEO :

दरअसल सरदारपुर के दसाई गाँव में पहले से ही करीब 5 सीएससी अधिकृत है जिसमे एक सीएससी संचालक द्वारा आयुष्मान योजना के तहत लोगो के पंजीयन किए जा रहे थे। शुक्रवार को धार के एक सीएससी संचालक अशोक कश्यप द्वारा ग्राम में कैम्प लगाने के बाद 100 रूपए लेकर पंजीयन किया जा रहा था जो कि नागरिकों के साथ खुली लूट करना बताया गया। ग्रामीणों ने बताया कि दसाई के अन्य सीएससी द्वारा 30 रूपये लेकर कार्य किया जा रहा है लेकिन धार के सीएससी द्वारा 100 रूपये लिए जा रहे हैं। हालांकि जब कैमरा 24 द्वारा उस नंबर पर काॅल लगाया तो सामने अशोक कश्यप नामक व्यकित ने फोन उठाया लेकिन उन्होने किसी भी धमकी देने से साफ इनकार कर दिया।

You May Also Like

More From Author