धार। भले ही भारत नेपाल को अपना छोटा भाई मानता हो और दोनो देशो के बीच बेहतर सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक रिश्ते कायम है लेकिन धार में दो बहनों को स्कूल से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह नेपाली है और यहां तक की उन्हें स्कूल में नेपाली कहकर चिढाया भी जाता था। इन सभी के बाद बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।
धार का जाना माना प्रतिष्ठित ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल का यह मामला है जहाँ दो नेपाली बहने अवनिशा खड़का और अनुष्का खड़का नर्सरी से ही पढती आ रही हैं लेकिन यहाँ इनके साथ अन्य बच्चे और शिक्षको द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप बच्चियों ने लगाया गया है। जब स्कूल के शिक्षको से इनके माता पिता ने शिकायत की तो शिक्षको और पेरेन्ट्स के बीच बातचीत बहस में तब्दील होगई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनो बच्चियो को टीसी दे दी। इनसभी के बाद अब दोनो बच्चियो ने परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। बच्चियों के माता पिता का भी कहना है कि बच्चियों के साथ नेपाली होने के कारण स्कूल मे भेदभाद किया जाता है जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भी की गई है।
जब इस मामले में ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होने छात्राओ के पेरेन्ट्स पर ही अभद्रता करने के आरोप लगाया है और छात्राओ को स्कूल में फिर से प्रवेश देने से साफ इंकार कर दिया।
इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि ऐसे मामलो में कोई भी स्कूल बच्चो को टीसी देकर निकाल नही सकता है। हालांकि इस मामले की जाँच करवाने और छात्राओ को न्याय दिलाने का भरोसा जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है।
रिपोर्ट: कमलेश शर्मा | भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने रतलाम… Read More
विदिशा, 14 सितंबर 2024: विदिशा के वात्सल्य परिवार द्वारा आयोजित वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 का… Read More
विदिशा की प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्राची गुप्ता का जन्मदिन विदिशा के व्यापारियों, वूमंस… Read More
विदिशा के CIIT (Cornell Institute of Information Technology) कॉलेज में गणपति महोत्सव के अवसर पर… Read More
अशोकनगर के समाजसेवी अंशुल महाराज का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया, जिसमें युवाओं और उनके… Read More
विदिशा, 11 सितंबर। वात्सल्य गणपति महोत्सव 2024 के पांचवें दिन विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित… Read More