धार। भले ही भारत नेपाल को अपना छोटा भाई मानता हो और दोनो देशो के बीच बेहतर सांस्कृतिक, राजनीतिक, आर्थिक रिश्ते कायम है लेकिन धार में दो बहनों को स्कूल से सिर्फ इसलिए निकाल दिया क्योंकि वह नेपाली है और यहां तक की उन्हें स्कूल में नेपाली कहकर चिढाया भी जाता था। इन सभी के बाद बच्चियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है जिसके बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है।
धार का जाना माना प्रतिष्ठित ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल का यह मामला है जहाँ दो नेपाली बहने अवनिशा खड़का और अनुष्का खड़का नर्सरी से ही पढती आ रही हैं लेकिन यहाँ इनके साथ अन्य बच्चे और शिक्षको द्वारा अच्छा व्यवहार नहीं करने का आरोप बच्चियों ने लगाया गया है। जब स्कूल के शिक्षको से इनके माता पिता ने शिकायत की तो शिक्षको और पेरेन्ट्स के बीच बातचीत बहस में तब्दील होगई जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने दोनो बच्चियो को टीसी दे दी। इनसभी के बाद अब दोनो बच्चियो ने परेशान होकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है। बच्चियों के माता पिता का भी कहना है कि बच्चियों के साथ नेपाली होने के कारण स्कूल मे भेदभाद किया जाता है जिसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी को भी की गई है।
जब इस मामले में ऐमिनेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य से बात की गई तो उन्होने छात्राओ के पेरेन्ट्स पर ही अभद्रता करने के आरोप लगाया है और छात्राओ को स्कूल में फिर से प्रवेश देने से साफ इंकार कर दिया।
इस मामले मे जिला शिक्षा अधिकारी मंगेश व्यास से बात की गई तो उनका साफ कहना था कि ऐसे मामलो में कोई भी स्कूल बच्चो को टीसी देकर निकाल नही सकता है। हालांकि इस मामले की जाँच करवाने और छात्राओ को न्याय दिलाने का भरोसा जिला शिक्षा अधिकारी ने दिया है।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More