Headlines

भूमि अधिग्रहण हुआ लेकिन नहीं मिला मुआवजा, पीथमपुर के किसानों ने दिया धरना

  • सरकार ने की थी किसानों की भूमि अधिग्रहण
  • आश्वासन दिया जाता है लेकिन अभी तक नहीं मिला मुआवजा: किसान
  • महू नीमच मार्ग पर किसानों ने शांतिपूर्वक धरना दिया
  • पीथमपुर एसडीएम, वीरेन्द्र सिंह कटारे को ज्ञापन भी सौंपा गया

धार जिले पीथमपुर में किसानों ने मुआवजा को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया। बताया गया कि प्रदेश सरकार ने 281 किसानों की कुल 400 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की थी, जिसका कुल मुआवजा 319 करोड़ देना शेष है लेकिन किसानो का कहना है कि आज तक वह मुआवजा राशि प्राप्त नहीं हुई है। आरोप है कि आश्वासन दिया जाता है तारीखे भी दी जाती है लेकिन कार्यवाही नहीं होती है। किसानों ने महू नीमच मार्ग स्थित अप्रैल पार्क के स्पेशल इकनोमिक जोन के सामने धरना दिया तथा क्षेत्रीय एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।


Back To Top