नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव संभावित: अपर कलेक्टर, विदिशा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित

  • विदिशा कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित हुई
  • अधिकारियों ने मीडिया से परिचर्चा की
  • निर्वाचन गतिविधियों को बढावा देने के लिये कार्यशाला आयोजित
  • 40 हजार अपात्र नाम मतदाता सूची से काटे गये: डिप्टी कलेक्टर
  • सूची में 20 हजार नाम जोड़े भी गये: डिप्टी कलेक्टर

विदिशा में निर्वाचन गतिविधियों को बढावा देने के लिये मीडिया कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर एचपी वर्मा तथा डिप्टी केलेक्टर संदीप अस्थाना ने मीडिया कर्मियों से परिचर्चा की। अपर कलेक्टर एचपी वर्मा ने बताया कि नवम्बर माह में विधानसभा चुनाव संभावित है। इस दौरान मतदाता सूची तथा बूथ लेवर पर नियुक्त होने वाले आॅफिसर और ऐजेन्ट के बारे में जानकारी अपर कलेक्टर द्वारा दी गई।

डिप्टी कलेक्टर संदीप अस्थाना ने मीडिया को मतदाता सूची की हेल्थ के बारे में बताया। जानकारी दी गइ कि लगभग 40 हजार अपात्र लोगों के नाम मदाता सूची से काटे गये हैं जबकि सूची में 20 हजार पात्र लोगों के नाम जोड़े गये हैं। 21 अगस्त तक दावे आपत्ती प्राप्त किये जायेंगे जिसके अंतर्गत पात्र मतदाताओं के नाम जुड़ सकेंगे।


You May Also Like

More From Author