इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी धार पहुंचे

धार। संभागायुक्त बनने के बाद पहली बार धार पहुंचे इंदौर संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद संभागायुक्त भोजशाला पहुंचे और भोजशाला परिसर का निरीक्षण किया। बता दें कि 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व पर होने वाले बसंत उत्सव पूजन और हवन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि सेप्रशास निक तैयारियां का जायजा लिया गया। VIDEO

मीडिया से चर्चा में उन्होंने 16 फरवरी को धार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित सभा को लेकर कहा कि अभी कोई कार्यक्रम नही आया है फिर भी तैयारियां शुरू कर दी गयी है। प्रशासनिक स्तर पर पूरी तरह से तैयार है। हैलीपेड, सभा स्थल ओर पार्किंग की व्यवस्थाएं देखी गयी है। वंही आगामी बसंत पंचमी पर बसंत उत्सव को लेकर उन्होंने कहा कि पूरी तरह सावधानी रखी जा रहि है निश्चित रूप से शांति के साथ बसंत पंचमी का आयोजन सम्पन्न कराया जाएगा।

You May Also Like

More From Author