Headlines
Mhow news,

लाॅकडाउन में ड्यूटी निभाने स्कूटी से 16 घंटे का सफर

इंदौर। कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए जहां एक ओर लोग लाॅकडाउन नियमों का पालन कर घर में बैठे हैं तो वहीं कोरोना वाॅरियर्स अपनी ड्यूटी निभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

दरअसल इंदौर जिले के महू थाने पर पदस्थ 23 वर्षीय काॅन्स्टेबल सुधा तोमर कंप्यूटर ऑपरेटर है जो कि अपने गृह गांव अम्बाह जिला मुरैना से 5 दिन की छुट्टी के बाद अपनी ड्यूटी पर लौटीं हैं।

खास बात यह है कि ड्यूटी पर मुरैना जिले से वापस महू आने के लिए आरक्षक सुधा तोमर को वाहन उपलब्ध नहीं हो सका जिसके कारण उन्होने अपनी स्कूटी से ही लगभग 615 किलोमीटर का सफर तर कर लिया।

काॅन्स्टेबल सुधा तोमर ने बताया कि सुबह 4 बजे घर से निकले जिसके बाद रात लगभग 8 बजे निरंतर 16 घंटे का सफर तय करने के बाद महू थाना पहुंच सके।

Back To Top