मनरेगा कार्य का निरीक्षण करने पहुंची भावरी सरपंच

भावरी। सिरोही जिले की भावरी सरपंच मगनी देवी कलबी और भावरी ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्यों ने मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया। बता दें कि भावरी के मनरेगा कार्य मे धांधली और अनिमितता की सूचना मिलने पर सरपंच ने सूरसारग और धवली नाड़ी पहुंचकर मेटप्रभाराम कलबी से मजदूरो के बारे में जानकारी ली।

मनरेगा मेट ने बताया कि कुल 88 मजदूर कार्यरत हैं जिनमें से 9 मजदूर अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर सरपंच ने कार्य के दौरान कोरोना से बचाव के लिए नियम पालन की सख्त हिदायत भी दी।

हालांकि निरीक्षण के दौश्रान वार्ड पंच फतेहसिंह, लसा राम, नारायण, अशोक मीणा, वार्ड पंच प्रतिनिधि कसनाराम, वागाराम कलबी, रमेश कलबी तथा प्रभुराम चैधरी मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author