कांग्रेस विधायक बोले, कोरोना में ही वापस चली जाएगी सरकार

ग्वालियर। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Praveen Pathak) ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसते हुए चाल, चरित्र और चेहरे अलग अलग होने की बात कही। बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगरमिया तेज है जिस बीच पार्टी नेताओं की बयान बाजी का दौर जारी है।

  • कोरोना में आई और कोरोना में ही वापस चली जाएगी सरकार
  • भाजपा के सदस्यता समारोह में एकजुट हुए सैकड़ों लोग: विधायक
  • नेताओं पर लाॅकडाउन नियम की पांबदी नहीं: विधायक

ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने मीडिया से रूबरू होकर भाजपा पर निशाना सधा। विधायक प्रवीण पाठक ने कहा कि राम नवमी और हनुमान जयंती पर जनता को नियम बनाकर संख्या में समेट दिया गया है लेकिन जब लाॅकडाउन के बीच किसी नेता के भाजपा में ज्वाइन करने सदस्यता लेने की बात आई तो मौके पर 250 लोग हो या 500, उन पर किसी प्रकार की पावंदी नहीं लगाई गई।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने बताया कि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसी मृत्यु होने पर केवल 20 लोगों की अनुमति जबकि विवाह में 5 लोगों की अनुमति दी जाती है।

वहीं दूसरी ओर किसी को भाजपा ज्वाइन करनी है सदस्यता लेनी है तो मौके पर 250 लोग हो या 500 उसपर किसी की पावंदी नहीं है। भाजपा के चाल, चरित्र और चहरे में हमेशा फर्क रहा है। हालांकि सरकार कोरोना में आई है और कोरोना में ही वापस चले जाने की बात कही गई।

You May Also Like

More From Author