सिरोही के स्वरूपगंज में वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता आयोजित

सिरोही। सरूपगंज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आंजना कलबी समाज के द्वारा दो दिवसीय वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में आंजना कलबी समाज के रोई और भितरोट परगना के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता आयोजन करता स्वरूपगंज कस्बे के आंजना कलबी समाज के युवा द्वारा आयोजित की गई।

  • फाइनल मैच में धनारी की टीम ने माी बाजी
  • आंजना कलबी समाज द्वारा किया गया आयोजन
  • प्रतियोगिता में शमिल हुई थी 20 टीमें
  • लगभग 25 वर्षों से आयोजित हो रही प्रतियोगिता

वालीबॉल प्रतियोगिता में समाज की 20 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता लगातार 25 साल से आयोजित की जा रही है। शारीरिक शिक्षक रामलाल पटेल के द्वारा जानकारी दी गई कि समाज में हर साल खेल के प्रति युवाओं में उत्साह और उमंग होने के कारण वॉलीबॉल प्रतियोगिता, क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में सरूपगंज और धनारी के बीच खेला गया। जिसमें धनारी की टीम विजय रही और सरूपगंज की टीम उप विजय रही। इस मौके पर निर्णायक में रामलाल पटेल, गोविंद प्रजापत, अर्जुन पटेल, कैलाश चंद्र प्रजापत और समाज के युवाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

You May Also Like

More From Author