खिलेड़ी में स्कूल भवन का हुआ गुणवत्ताहीन निर्माण ?

धार। जिले के खिलेडी में एक करोड़ रूपयों की लागत से बने हाईस्कुल भवन में गुणवत्ताहीन निर्माण की पोल लगभग तीन माह बाद ही बारिश के समय खुल गई जब बारिश का पानी छत से टपकने लगा। बता दें कि हाईस्कुल भवन का लोकार्पण होना अभी शेष है लेकिन गुणवत्ताहीन निर्माण होने का अनुमान छत से टपक रहे पानी से ही लगाया जा सकता है।

कार्य की गुणवत्ता में स्वयं ठेकेदार को संदेह होने पर आनन फानन में ठेकेदार द्वारा भवन की छत पर नेट वाली जाली बिछाकर चूरी, रेत तथा सीमेंट मिश्रित मटेरियल डलवा दिया गया। वहीं दूसरी ओर विभाग इसे ग्रिडींग की प्रक्रिया बताकर गुणवत्ताहीन कार्य से पल्ला झाड़ता नजर आया।बीते कई वर्षों से ग्राम खिलेड़ी के विद्यार्थी हाईस्कुल खुलने का इंतजार कर रहे थे लेकिन स्वीकृति के बाद जव भवन बनकर तैयार हुआ तो अब छत से पानी के रिसाब ने ग्रामीणों के चेहरे पर मायुसी ला दी है। हालांकि विद्यालय के भवन निर्माण में भारी अनियमितता होने का अंदेशा व्यक्त करते हुवे स्थानीय ग्रामीणो ने कलेक्टर से जांच की मांग की है।

You May Also Like

More From Author