रेल बजट से नाखुश दिखे मध्यप्रदेश मंत्री राजवर्धन सिंह, बोले बढ़वाने का प्रयास करेंगे

धार। मध्यप्रदेश के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने इंदौर, हादोह, छोटा उदयपुर रेल परियोजना के लिये मिले बजट को कम बताते हुए सरकार से बजट को बढ़ाने की बात कही है। दरअसल इस रेल परियोजना के लिये 20 करोड़ की राशी केन्द्र सरकार द्वारा दी गई है जिसे कम बताते हुए बजट को बढ़ाने का प्रयास किए जाने की बात मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाँव ने कही।

  • इंदौर, हादोह, छोटा उदयपुर रेल परियोजना पर होगा काम
  • केंद्र सरकार की ओर से दिया गया 20 करोड़ का बजट
  • सरकार की ओर से बजट बढ़ाने का प्रयासः मंत्री

मंत्री राजवर्धन सिंह धार के ग्राम अमझेरा के दौरे पर थे जिस दौरान राणा बख्तावरसिंह की पुण्यतिथी पर ग्रामीणों को तहसील टप्पा कार्यालय शरु करने एवं अमझेरा को हाईटेक थाने बनाने की घोषणा करते हुए दो बड़ी सौगात दी गईं।

मंत्री, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने बताया कि माधवराव सिंधिया जी द्वारा इस रेल लाइन घोषणा की गई थी वहीं राष्ट्रीय बजट से 20 करोड़ रूपए इस प्रोजेक्ट को दिया गया है लेकिन प्रयास है कि इस बजट को और बढ़ाया जाएगा।

You May Also Like

More From Author