Headlines
Molana village Sardapur

सरदारपुर के मोलाना में तालाब फूटा, किसानों की फसल प्रभावित

धार। जिले के सरदारपुर में आरईएस विभाग द्वारा बनाया गया एक तालाब पहली बारिश में फूट जाने के बाद अब विभाग द्वारा 47 लाख 20 हजार रूपयों की लागत से बनवाए गए तालाब में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है। दरअसल ग्राम पंचायत मोलाना मे छपरीवाला नाला पर महत्मा गांधी रोजगार योजना से निस्तार बनाय था जो अब फूट चुका है जिसके कारण आसपास के किसानों की फसल भी प्रभावित हुई है।

  • ग्राम मोलाना का छपरीवाला नाला फूटा
  • 47 लाख 20 हजार रू की लागत से बना तालाब
  • मौके पर पहुंचकर जायजा लेंगेः आरईएस एसडीओ

आर.ई.एस एसडीओ राजेश परमार ने बताया कि बारिश के कारण तालाब फूटा हुआ है जिसका निर्माण 47 लाख 20 हजार रूपयों की लागत से हुआ था। हालांकि मौके पर पहुंचकर जायजा लिए जाने का आश्वासन दिया।

Back To Top