Headlines
Pithampur Vivah Samaroh

पीथमपुर विवाह समारोह निरस्त, अब संस्था ने उठाया आयोजन का जिम्मा

पीथमपुर। धार जिले के पीथमपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत होने वाला विवाह समारोह एक दिन पहले ही निरस्त कर दिया गया जिसके बाद अब पूरा मामला चर्चाओं के दौर में हैं। दरअसल मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत 8 नवंबर को 20 जोड़ो का विवाह पीथमपुर में होना था जिसके लिए दूल्हा दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी सज गई, लेकिन समारोह के एक दिन पूर्व जिलाधीश के एक आदेश पर आयोजन को निरस्त कर दिया जिसके बाद सभी जोड़ों के चहारों पर मायूसी छा गई।

बता दें कि संस्था आरधना ने इस पूरे आयोजन की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेतेहुए, काम करने का बीड़ा उठाया है जिस की जानकारी प्रेस वार्ता में बीजेपी नेता संजय वैष्णव ने दी। जानकारी दी गई कि कार्यक्रम निरस्त होने के बाद पूरे आयोजन का जिम्मा संस्था आरधना ने उठाया है जिसका समारोह अब 8 नवम्बर को पीथमपुर के महाराणा प्रताप बस स्टेंड क्षेत्र में आयोजित किया जाएगा.

DOWNLOAD

Back To Top