सरदारपुर – धार जिले की एक सब जेल में दलित कैदी की मौत होने का मामला सामने आया है। दरअसल धार जिले के सरदारपुर सब जेल का यह मामला है जहां जेल में कैद महेंद्र सोलंकी की मौत हुई है, जिसके बाद परिजनों ने सरदारपुर थाना के बाहर धरना देकर न्याय की गुहार लगाई। बता दें कि बीती 3 दिसम्बर को अमझेरा थाना पुलिस द्वारा महेंद्र को मारपीट तथा धमकी देने का मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था जहां सजा काट रहे कैदी महेंद्र सोलेंकी की शाम के समय मौत हो गई।
वहीं मृतक परिवार से मिलने बलाई समाज राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार भी पहुंचे। जहां इस दौरान मृतक के परिजन ने न्याय गुहार लगाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की जबकि न्याय नहीं मिलने पर धरना देने की चेतावनी दी।
सरदारपुर जेल साहयक अधीक्षक, प्रदीप डामोर ने बताया कि महेंद्र नामक बंदी विगत 3 दिसम्बर को जेल लाया गया था, जिसकी बीति शाम तबियत खराब होने के बाद अस्पताल लेजाया गया जहां डाॅक्टर ने बंदी को मृत घोषित कर दिया।
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More
विदिशा, 29 दिसंबर 2024: भोपाल से बीना और बीना से भोपाल रूट पर चलने वाली… Read More
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More