विशाल समरसता कुंभ आयोजित हुआ, भारत माता की विशेष आरती हुई

DHAR NEWS | धार : SCST एक्ट के विरोध में प्रदेश और केन्द्र सरकार का करणी सेना और सपाक्स द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं धार में भाजपा के निष्कासित नेता तथा भोजशाला आंदोलन से जुडे अशोक जैन (Ashok Jain) ने समरसता कुंभ आयोजित किया। इस आयोजन में आरएसएस के समरसता विभाग प्रमुख प्रमोद झा (Pramod Jha) और संत श्यामदास जी ने समाज को तोडने वालों को करारा जवाब दिया और अपने भाषणों से हिन्दू समाज की एकता का न सिर्फ पाठ पढाया बल्कि हिन्दू समाज की एकता के फायदे भी बताए

दरअसल धार में रविवार को समरसता कुंभ का आयोजन हुआ जिसमे बडी संख्या मे हिंदु समाज के सभी वर्गो के लोग शामिल हुए। हिंदु संगठनो द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदु समाज मे आपसी प्रेम और भाई चारा कामय रखना बताया जा रहा है। कार्यक्रम मे सबसे पहले भारत माता की आरती की गई और इसके बाद विभिन्न समाजो के प्रमुखो ने मंच से अपने अपने विचार रखे, जिसमे देश की एकता और अखंडता बनाये रखने पर जोर दिया गया। वही समरसता कुंभ मे लोगो के साथ ही बडी संख्या मे महिलाये भी शामिल हुई।

You May Also Like

More From Author