Guna Encounter Case : गुना में तीन पुलिस जवानों की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों को एक के बाद एक मौत की नींद सुला दिया है. ऐसे में 17 मई की तड़के सुबह गुना कांड के पांचवे आरोपी छोटू उर्फ जहीर खान का भी एनकाउंटर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी की तलाश में पुलिस टीम निकली थी जिस दौरान अचानक फायरिंग होने से मुठभेड़ हुई और इसी दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया.
ये था पूरा मामला : दरअसल, गुना के आरोन में वन्य जीवों का शिकार करने पहुंचे शिकारियों और पुलिस के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवान : पुलिस एसआई राजकुमार जाटव, हवलदार संतराम मीना, आरक्षक नीरज भार्गव शहीद हुए थे. बता दें कि पुलिस को शिकारियों द्वारा काले हिरण का शिकार करने की सूचना मिली थी जिसके बाद देर रात जब पुलिस ने शिकारियों को आरोन थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गांव के पास गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो मुठभेड़ हो गई. हालांकि इस बड़ी घटना के बाद मुख्यमंत्री समेत गृहमंत्री ने आरोपियों पर ऐसी कार्रवाई किए जाने की बात कही थी जो इतिहास में याद रखी जाएगी.
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां करबडोल पंचायत… Read More
20 फरवरी 2025 को, CIIT कॉलेज विदिशा ने अपनी स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों का… Read More
अमरवाड़ा। छिंदवाड़ा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शेषराव यादव का अमरवाड़ा में… Read More
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा ज़िले के Amarwara तहसील के ग्राम पौनार में जय अम्बे पेट्रोल… Read More
विदिशा के राजीव नगर स्थित CIIT कॉलेज में 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी के… Read More
विदिशा: विदिशा जिले के ग्राम ओलिंजा में श्रीकालभैरव भगवान की प्राणप्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर… Read More