Headlines
lakhbir singh lakkha

भजन गायक लक्खा के साथ कैमरा24 की खास मुलाकात

कैमरा 24 खास मुलाकात । ग्वालियर पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक लखबीर सिंह लक्खा ने कैमरा 24 से खास मुलाकात में कई ऐसी बातें बताई जो ज्यादातर लोगों को नहीं पता है।

लक्खा ने बताया कि वह छोटे से ही लता मंगेश्कर जी का भजन -तुम्ही हो माता पिता तुम्ही हो, सुनते थे और लक्खा स्कूल में भी प्रार्थना गाते थे तो बच्चे उनके पीछे प्रार्थना को दोहराते थे।

लक्खा ने बताया कि मेट्रिक की पढ़ाई के समय उन्होने मंच से पहली बार देशभक्ती गाना गया तो अध्यापकों ने उनकी काफी तारीफ की।

लक्खा ने बताया कि उनके पिता एक निजी कम्पनी में काम करते थे और उनको भी वहीं काम कराना चाहते थे और उन्होने ने वहां पर काम भी किया है। इसके बाद उन्होने 4 से 5 साल एक आर्केस्ट्रा के साथ भी काम किया।

बता दें कि लखबीर सिंह का जन्म जमशेदपुर में हुआ था जहां से काबड़िया संघ द्वारा हर वर्ष कावड़ निकाली जाती थी। और लक्खा मानते हैं कि महादेव की उन पर कृपया है।

वहीं Tseries के अलावा लक्खा ने कहीं और काम नहीं किया है। अंततः लक्खा ने बताया कि वह धर्म से जुड़े रहना चाहते हैं।

Back To Top