Headlines
Gwalior Bus Operation Union

ग्वालियर में बस ऑपरेटर्स ने राहत की गुहार लगाई

ग्वालियर। कोरोना काल के चलते लाॅक डाउन ने सभी तरह के व्यापार पर ग्रहण लगा दिया है, बात बस ऑपरेटर की करें तो यात्री बसों में नियम पालन के तहत लोगों को यात्रा करने की अनुमति तो दी गई है लेकिन आमदनी ज्यादा नहीं होने के कारण रोड टेक्स और बीमा खर्च अब ऑपरेटरों के लिए परेशानी बन रहा है।

  • लाॅकडाउन के कारण कई व्यापार पर लगा ग्रहण
  • बसें खड़ी है, सरकार ले रही टैक्सः यूनियन
  • यूनियन ने परिवहन मंत्री से राहत की गुहार लगाई

ग्वालियर में बस ऑपरेटर यूनियन ने टैक्स माफ करने तथा यात्री किराए को बढ़ाने की मांग को लेकर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह से गुहार लगाई है। बताया गया कि बस नहीं चल रही है और सरकार द्वारा टैक्स लिया जा रहा है, जिसे भरने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Back To Top