नाव पर बैठकर जैनाबाद घाट पहुंचे बुरहानपुर एसडीएम

बुरहानपुर – जिले में चल रहे रेत के अवैध करोबार को रोकने के लिए एसडीएम काषिराम बडोले, राजघाट पहुंचे जहां एसडीएम ने नाव में बैठकर ताप्ती नदी पार की और जैनाबाद घाट पंहुचकर रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की।

  • रेत माफियाओं के खिलाफ प्रशासन सख्त
  • जैनाबाद घाट से लगभग 250 ट्राली रेत जब्त
  • रेत माफियाओं ने किए बड़े बड़े गड्ढेः एसडीएम

बता दें कि प्रशासनिक अमले की दबिश के दौरान कोई वाहन मौके पर नहीं मिला लेकिन मौके पर रेत माफियाओं द्वारा घाट पर किए गए बड़े बड़े गड्ढे देखे गए जो कि अवैध खनन होने की पुष्टि करते हैं। अधिकारी ने बताया कि जगह जगह से कुल लगभग 250 ट्राली रेत जब्त की गई जबकि बड़े बड़े गड्ढे में किसी के गिरने से जान को खतरा भी बना हुआ है जिसपर कार्यवाही कराई जाएगी।

You May Also Like

More From Author