इंदौर, 14 जून। राजस्थान एसओजी ने इंदौर जिले के गौतमपुरा (Gautampura, Indore) में एक गैरेज संचालक के घर से अनाज भरने की कोठी में छुपाकर रखे हथियार जब्त किए हैं। अनाज की कोठी में रखी एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन और 308 कारतूस को एसओजी (Rajasthan SOG)की टीम ने जब्त किया है जिसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि अकरम नामक व्यक्ति हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था ऐसे में मुखबिर की सूचना पर राजस्थान एसओजी अकरम का पीछा कर गौतमपुरा तक पहुंची थी और अब दोनों आरोपियों को राजस्थान एसओजी अपने साथ ले गई।
राजस्थान एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विजय राॅय (Vijay Roy) की 5 सदस्यीय टीम ने गौतमपुरा पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर में गौतमपुरा के नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान (40) के घर पहुंची। सलीम का घर पर ही गैरेज है। उसके घर में से पुलिस को अनाज की कोठी में रखे हथियार मिले। इसके साथ ही घर में से राजस्थान के कांकरोली निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम का एक ब्लैंक चेक व घर के बाहर खड़ी कार जब्त की है।पुलिस ने सलीम के घर से 100 मीटर दूर बाबू शूटर के घर से रतलाम निवासी अकरम खान (28) को भी गिरफ्तार किया।
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More