इंदौर, 14 जून। राजस्थान एसओजी ने इंदौर जिले के गौतमपुरा (Gautampura, Indore) में एक गैरेज संचालक के घर से अनाज भरने की कोठी में छुपाकर रखे हथियार जब्त किए हैं। अनाज की कोठी में रखी एक रिवाल्वर, दो पिस्टल, 4 मैग्जीन और 308 कारतूस को एसओजी (Rajasthan SOG)की टीम ने जब्त किया है जिसके साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि अकरम नामक व्यक्ति हथियार लेकर तीन दिन पहले सलीम के घर आया था ऐसे में मुखबिर की सूचना पर राजस्थान एसओजी अकरम का पीछा कर गौतमपुरा तक पहुंची थी और अब दोनों आरोपियों को राजस्थान एसओजी अपने साथ ले गई।
राजस्थान एसओजी में पुलिस इंस्पेक्टर विजय राॅय (Vijay Roy) की 5 सदस्यीय टीम ने गौतमपुरा पुलिस बल के साथ रविवार दोपहर में गौतमपुरा के नयापुरा में गैरेज चलाने वाले सलीम खान (40) के घर पहुंची। सलीम का घर पर ही गैरेज है। उसके घर में से पुलिस को अनाज की कोठी में रखे हथियार मिले। इसके साथ ही घर में से राजस्थान के कांकरोली निवासी कृष्णकांत शर्मा के नाम का एक ब्लैंक चेक व घर के बाहर खड़ी कार जब्त की है।पुलिस ने सलीम के घर से 100 मीटर दूर बाबू शूटर के घर से रतलाम निवासी अकरम खान (28) को भी गिरफ्तार किया।
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More