Headlines
jabalpur central jail

जबलपुर केंद्रीय जेल में फैल रहा कोरोना, 3 हजार कैदी हाल में मौजूद

जबलपुर। कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है, एक तरफ जहां जबलपुर शहर में कोरोना संक्रिमतो की संख्या में इजाफा हो रहा है तो वहीं जबलपुर केंद्रीय जेल में भी कोरोना वायरस ने कैदियों को अपनी जद में ले लिया है। बताया जा रहा है कि जेल में मौजूद कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को एक अलग सेक्टर में रखकर उपचार किया जा रहा है लेकिन तीन हजार कैदियों के लिए सिर्फ दो डाॅक्टर्स ही तैनात है जिसे एक समस्या के रूप में माना जा रहा है।

  • 5 महिनों से जेल में निरंतर आ रहे कैदीः अधीक्षक
  • कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का जेल में हो रहा उपचार
  • जेल में कोविड19 का एक अलग सेक्टर बना
  • जिला कलेक्टर ने एक कमेटी गठित की
  • केंद्रीय जेल में मौजूद है लगभग 3 हजार कैदी

केंद्रीय जेल जबलपुर के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने बताया कि पिछले 5 महिनों में जेल में कैदियों सहित अधिकारियों का भी आना जाना रहा लेकिन गाइडलाइन्स का भरपूर पालन कर कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन अब अधिक केस आने पर व्यवस्थाएं नाकामियाब साबित हो रहीं है।

जिला कलेक्टर, कर्मवीर शर्मा ने बताया कि एक कमेटी का गठन किया गया जिनके द्वारा जेल में कोविड19 के लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी।

Back To Top