उपचार में लपरवाही, कोरोना मरीज ने वीडियो शेयर किया

उमरिया। एक ओर जहां करोना महामारी से निपटने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार हर संभव कोशिश में लगी हुई है, तो वहीं उमरिया जिले में एक कोरोना मरीज ने स्वास्थ्य अमले पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाया है। बता दें कि बिरसिंहपुर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती युवक ने वीडियो शेयर करते हुए डाॅक्टर्स द्वारा उपचार नहीं किए जाने का आरोप लगाया।

  • कोरोना मरीज ने वीडियो शेयर कर आरोप लगाया
  • तीन दिन बीते लेकिन नहीं मिली दवाईः युवक
  • कोई लक्षण नहीं होने पर भी आईसोलेट कियाः युवक
  • पाली पहुंचे जिला कलेक्टर, व्यवस्थाओं को देखा
  • डीएम ने अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए

युवक ने बताया तीन दिन बीत जाने के बाद भी उपचार केंद्र में दवाई तक नहीं दी गई है। बताया कि कोई लक्षण नहीं होने के बाद भी आइेसोलेट कर लिया गया और अब आइसोलेशन सेंटर में तबियत बिगड़ने लगी है।

वहीं पाली पहुंचे जिला कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कोरोना को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया गया कि मौके पर कुछ अव्यवस्थाएं दिखी है जिनको दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

You May Also Like

More From Author