Headlines
Jabalpur Corona news

जबलपुर में पाँच और मरीज कोरोना पॉजिटीव, एक की मौत

जबलपुर – कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे जबलपुर में 21 मार्च से लगातार लॉक डाउन के बाद भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटीव केसों के बाद जबलपुर में पहली कोरोना वायरस से मौत की खबर सामने आई है साथ ही पाँच और केस आज पॉजिटीव मिले है। ICMR से मिली रिपोर्ट में राठौर परिवार के चार और केस पॉजिटिव आए है जबकि एक केस हनुमानताल निवासी 62 साल की महिला है। हालांकि महिला की कल मेडिकल कॉलेज में ईलाज के दौरान मौत हो गई थी पर सतर्कता बरतते हुए महिला का मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने सेम्पल लेकर ICMR भेजा था।

जबलपुर में एक ही दिन में मिले 6 कोरोना वायरस पॉजिटीव केस – ICMR से मिली रिपोर्ट में बताया गया कि सुरेंद्र राठौर परिवार केचार और केस पॉजिटीव है। संक्रमित मिले केस में रीतिक राठौर उम्र 20 बर्ष , रामसिंह उम्र 54 बर्ष , महक राठौर उम्र 15 बर्ष एवं जगदेव सिंह उम्र 70 बर्ष मिले है ये सभी पूर्व में संक्रमित पाये गये सुशील राठौर के परिवार से हैं। जबकि एक पॉजिटिव रिपोर्ट हनुमानताल चांदनी चौक निवासी 62 बर्षीय शायदा बेगम की मिली है जो कि कल उपचार के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंचने के पूर्व ही मृत्यु हो गई थी।

ICMR भेजे गए थे 40 सेम्पल – ICMR लैब से आज कुल 40 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स प्राप्त हुई है । पांच पॉजिटिव रिपोर्ट्स के अलावा शेष निगेटिव आई है। इसके पहले सुबह इन्दौर से आये मण्डला जिले के बिछिया निवासी 20 बर्षीय धर्मेंद्र सिंह को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था । इस तरह आज सोमवार को छह कोरोना संक्रमित प्रकरण जबलपुर में पाये गये हैं । इसमें से एक सायरा बेगम की मृत्यु हो चुकी है।

जबलपुर में पॉजिटीव केसों की संख्या पहुँची 26,पहली कोविड 19 मृत्यु भी की गई दर्ज

जबलपुर में कोरोना वायरस पॉजिटीव मरीजो की संख्या आज बढ़कर 26 पहुँच गई है इसमें एक महिला की वायरस से मौत है जो कि जबलपुर जिले में पहली मौत है।हालांकि कोरोना वायरस से अभी तक 6 केस ठीक भी हो गए है जिन्हें उनके घर भेज दिया गया है।

Back To Top