धार के तिरला में कंटेनमेंट एरिया घोषित, जिले में अब तक कुल 35 कोरोना पाॅजिटिव

धार – कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जिले में जनपद पंचायत तिरला के मकान नम्बर 485 रामदेवजी मंदिर के पास बलाई मोहल्ला, एफ -10 शिव विहार काॅलोनी माण्डू रोड धार एवं ईमलीबन (नालछा दरवाजा) धार में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए जाने से क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया है।

धार में कोरोना से पहली मौत – जिले के कुक्षी से बीते दो दिन पहले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी जिसके बाद अब युवक की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि धार जिले के कुक्षी निवासी ऋषभ अंबाराम को आईसोलेट किया गया था जिनकी बीति रात उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ऋषभ वितग 12 मार्च को पुणे से कुक्षी आया था, जिसके बाद युवक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद इंदौर के अरविंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं युवक के माता पिता भी धार के भोज हाॅस्पिटल में भर्ती है।

कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या हुई 35 – मध्य प्रदेश के धार में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या एक बार फिर अचानक बढ़ी है। बता दें कि धार में कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35 को चुकी है। वहीं धार में निरंतर कोरोना केस बढ़ना चिंता का विषय बना हुआ है बताया जा रहा है कि 17 अप्रैल को आई रिपोर्ट के अनुसार अब कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 35 हो चुकी है।

You May Also Like

More From Author