Bageshwar Dham Jabalpur Katha : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के दौरान एक सवा साल की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है. बता दें कि इस समय जबलपुर में बागेश्वर धाम सरकार की कथा चल रही है. बताया जा रहा है कि बच्ची अपने माता पिता के साथ कथा में पहुंची थी. परिवार, कटनी जिले के ढीमरखेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है. एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि मृतक बच्ची का नाम देवांशी पटेल था जिसकी उम्र करीब 15 महिने बताई जा रही है. हालांकि बच्ची की मौत किस कारण हुई अभी ये बात स्पष्ट नहीं है लेकिन पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया है. आखिर एएसपी प्रियंका शुक्ला ने क्या कुछ कहा ? सुनें –
बता दें कि बागेश्वर धाम छतरपुर के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कथाओं का दौर इन दिनों जमकर है. हाल ही में शास्त्री ने महाराष्ट्र के मुंबई में अपनी एक दिन की कथा की थी जिसमें करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की बात सामने आई थी. श्रीहनुमान जी की प्रेरणा से पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लोगों के मन की बात समेत उनके भविष्य से जुड़ी बातों को पर्चे पर लिख देते हैं. और यही चमत्मकार के कारण लोग उनकी कथा को सुनने और उनसे मिलने के लिए पहुंचते हैं. वहीं एक कथा के दौरान पं शास्त्री ने ये भी बताया था कि अब जल्द ही वो मुस्लिम परिवार के बीच पहुंचकर तीन दिन की कथा करने जा रहे हैं. उन्होने बताया कि इस समुदाय से जुड़े उनके एक विशेष भक्त ने उनको कथा करने के लिए आमंत्रित किया है, जिसके लिए शास्त्री ने हामी भी भर दी है. देखें वीडियो –
https://youtube.com/shorts/xTg4Nj9o1Ng?feature=share
विदिशा में महिला सशक्तिकरण और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वुमन्स ग्रुप ऑफ़… Read More
विदिशा जिले की गौशालाएं अब नये स्वरूप में दिखने लगी हैं। जिला कलेक्टर रोशन कुमार… Read More
रीवा जिले के शासकीय हाई स्कूल, जवा के प्रधानाध्यापक मुन्नालाल कोल का शराब पीकर स्कूल… Read More
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे देखने के बाद,… Read More
Looking for the perfect school to nurture your child’s future? Vatsalya Sr. Sec. School, located… Read More
देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ही तो वहीं शिवसेना… Read More