Headlines
Ramu Tekam Betul

खालवा पहुंचे कमलनाथ, प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में की जनसभा

खंडवा। लोकसभा चुनाव 2019 की चुनावी सरगर्मि तेज हो गई है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस और बीजेपी का एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर तेजी पकड़ रहा है। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खंडवा जिले के खालवा पहुंचकर बैतूल लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।

सीएम कमलनाथ ने संबोधन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कमलनाथ ने मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल में सबसे ज्यादा आतंकवादी हमले हुए हैं। मोदी जी कहते थे करोड़ों युवाओं को रोजगार देंगे, कितने युवाओं को रोजगार मिला है ? आज भी युवा रोजगार के लिए भटक रहा है। कहते थे अच्छे दिन आएंगे, किस के अच्छे दिन आए लेकिन मोदी जी यह आखिरी दिन आ रहे हैं।

वहीं बीजेपी विधायक विजय शाह को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने नाम ना लेते हुए कहा कि चुनाव के बाद देख लूंगा ध्यान से सुन लो कान खोल कर सुन लो हरसूद में कौन गुंडागर्दी करता है चुनाव की आचार संहिता के बाद देखता हूं।

Back To Top