खण्डवा स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा दे रहे कांग्रेसी, पुलिस अधिकारी भी पहुंच रहे व्यवस्थाओं को परखने

Khandwa – मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव वोटिंग के बाद ईवीएम मशीनें स्ट्रॉंग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखी दी गई हैं। हालांकि राजनीतिक दल इतने फिक्रमंद हैं कि उन्होंने अपने प्रतिनिधि भी स्ट्रॉंग रूम के बाहर तैनात कर दिए हैं। खंडवा के शिक्षा महाविद्यालय में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सर्द रातों में भी स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे हैं।

VIDEO :

वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी समय-समय पर दिन और रात में स्ट्रांग रूम की निगरानी को परखने के लिए पहुंचते हैं। खण्डवा एएसपी ने बताया कि सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय पुलिस को सौंप रखी है और उसके बाद आउटरघेरे में सीआरपीएफ के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। सारी व्यवस्थाएं निर्वाचन आयोग के मैनुअल के हिसाब से की जा रही है और किसी को भी स्ट्रांग रूम के पास भटकने नहीं दिया जा रहा है।

You May Also Like

More From Author