ias tanvi sundriyal

आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती हैं खंडवा कलेक्टर की बेटी

खंडवा। जिला कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची का आंगनबाड़ी में दाखिला कराकर लोक सेवा की एक अनोखी मिसाल पेश की है। माता-पिता अच्छी शिक्षा देने के लिए अपने बच्चों का एडमिशन महंगे निजी स्कूलों में कराने में लगे हुए, वहीं खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने अपनी डेढ़ साल की बच्ची का आंगनबाड़ी में दाखिला कराया है।

खंडवा कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने सरकारी सिस्टम पर भरोसा जताते हुए अपनीडेढ़ सा ल की बेटी पंखुड़ी का घर से 2 किमी दूर आंगनबाड़ी में दाखिला करवाया है। कलेक्टर की बेटी पंखुड़ी आंगनबाड़ी में पढ़ने जाती है।

कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल का कहना है की जिले के समस्त आंगनबाड़ी की गुणवत्ता में सुधार लाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा, इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी स्कूल रिडेशन मॉडल के रूप में नए शिक्षण सत्र में तैयार किए जाएंगे, ताकि यहां बच्चों को बेसिक ज्ञान मिल सके।

Back To Top