मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (mp election) की तारीखों का एलान हो चुका है. और इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (mp bjp) ने अपने 57 प्रत्याशियों के नाम वाली चौथी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chouhan) समेत 20 से ज्यादा मंत्रियों के नाम शामिल हैं जिनको फिर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. लेकिन अभी भी करीब 9 मंत्री ऐसे हैं जिनके टिकट को पार्टी आलाकमान की ओर से होल्ड पर रखा गया है. यानि बीजेपी की चार लिस्ट (bjp candidates 4th list) में उनका नाम अभी तक नहीं आया है. दरअसल मध्य प्रदेश में 7 नवम्बर को मतदान (mp election voting date) होगा और इसके नतीजे 3 दिसम्बर को घोषित किए जाएंगे. और अभी भी बीजेपी और कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की फाइलन लिस्ट का एलान होना बाकी है.
बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट की बात करें तो, चार लिस्ट में अब तक शिवपुरी से विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसोदिया, महू से उषा ठाकुर, शुजालपुर से इंदर सिंह परमार, अमरपाटन से रामखिलावन पटेल, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, पोहरी से सुरेश धाकड़ और मेहगांव से ओपीएस भदौरिया का नाम अब तक शामिल नहीं किया गया है.
एक ओर जहां यशोधरा राजे सिंधिया ने इस बार अपने चुनाव न लड़ने के फैसले को सबके सामने रख दिया है. तो वहीं चुनावी गलियारों में चर्चा ये भी है कि जिन चर्चित नेताओं के नाम बीजेपी की चार लिस्ट में अब तक सामने नहीं आए हैं, उनमें से कुछ के टिकट काटे भी जा सकते हैं. हालांकि जिस तरह बीजेपी ने अपनी हाल की जारी लिस्ट में शामिल नाम उजागर कर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है, ऐसे में अब देखना होगा कि बची हुई विधानसभा सीटों पर आखिर पार्टी किन चेहरों पर अपना दांव खेलेगी.
Top News Today, 21 January 2025: दिनभर की बड़ी खबरों में आज हर तरफ हलचल… Read More
आज की टॉप 10 सुर्खियों में जानिए कर्नाटक के चौंकाने वाले विवाह मामले से लेकर… Read More
Top News Today में जहां एक माला बेचने वाली लड़की की मासूमियत ने Social Media… Read More
Top 10 News Today, 14 January 2025: पाकिस्तान को नसीहत, दिल्ली के खस्ताहाल रास्तों पर… Read More
Top News Today, 13 January: देशभर में राजनीति, धर्म, अर्थव्यवस्था और खेल जगत से जुड़ी… Read More
प्रधानमंत्री के पहला पॉडकास्ट से लेकर क्रिकेट के मैदान पर खतरनाक हादसे, या तकनीकी क्षेत्र… Read More