Achar Sanhita In MP 2023 Date: एमपी विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर, एक या दो दिन में…

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Election 2023) से जुड़ी एक बड़ी खबर ने प्रदेश में राजनीतिक हलचल को और बढ़ा दिया है. और खबर है कि अब किसी भी दिन आचार संहिता (mp achar sanhita date 2023) लगने का ऐलान, चुनाव आयोग की तरफ से किया जा सकता है. शुक्रवार यानि 6 अक्टूबर की दोपहर को चुनाव आयोग (mp chunav ayog) ने वीडियो कॉंफ्रेंसिंग की बैठक बुलाई है और ऐसे में माना जा रहा है कि आर्दश आचार संहिता का जल्द ही ऐलान भी किया जा सकता है. इस कॉंफ्रेंस में एमपी के सभी निर्वाचन अधिकारियों को बुलाया गया है. माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद दो से तीन दिन के भीतर विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा. Watch Video, SUBSCRIBE

दरसअल आर्दश आचार संहिता लगने के बाद प्रदेश में सरकारी योजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के कार्यक्रमों पर पूरी तरह रोक लग जाती हैं. इसके अलावा राजनीतिक पार्टियों के लिए सरकारी सुविधाओं और खर्चें का फंड भी रोक दिया जाता है. यानि प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ में अपने अपने जिलों की कमान आ जाती है. हालांकि अब देखना होगा कि 6 अक्टूबर को होने वाली बैठक के बाद आखिर चुनाव आयोग मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर क्या फैसला लेता है.

You May Also Like

More From Author