Headlines
back from pakisatan jail

5 साल पाकिस्तान जेल में रहकर भारत लौटा अनिल

रीवा। जिले के ग्राम छदनहाई निवासी अनिल साकेत नामक युवक बीते 5 वर्ष पहले घर से अचानक लापता हो गया था जिसके पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद होने की सूचना मिलने के बाद से ही परिवार अनिल के वापस आने की आस लगाए बैठा था और अब 5 वर्ष बाद परिवार का इंतजार अब खत्म हो गया है और पाकिस्तान की लाहौर जेल से रिहा होकर अनिल सुरक्षित अपने घर लौट आया है जिस दौरान पूरे गांव में खुशी की लहर देखने को मिली।

https://youtu.be/M1WHrTNTkKY

  • रीवा के छदनहाई गांव निवासी है अनिल साकेत
  • बीते 5 वर्ष पहले लापता हुआ था अनिल
  • पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद था अनिल
  • भारत वापसी पर परिवार में खुशी की लहर

दरअसल नईगढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत छदनहाई गांव निवासी अनिल साकेत, जनवरी 2015 को लपता हो गया था जिसकी दिमागी हालत भी ठीक नहीं थी, वहीं परिवार ने युवक के लापता होने की शिकातय नईगढ़ी थाना में की जिसके बाद पता चला कि अनिल पाकिस्तान की लाहौर जेल में बंद है।

हालांकि कई नेताओं अधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बाद आखिरकर भारत द्वारा पहल करते हुए पाकिस्तान की जेल से अनिल की रिहाई करवाई गई।

Back To Top