Rajendra Shukla Interview : बदल रहा रीवा शहर ! जल्द मिलेगी हवाई सुविधा, रेलवे स्टेशन का होगा विकास

Rajendra Shukla Interview : एमपी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वर्तमान रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान रीवा शहर के विकास को लेकर अपनी बात रखी. रीवा के विद्यार्थी रिशभ द्विवेदी द्वारा लिए गए इंटरव्यू में राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि हमारा रीवा शहर स समय बदलाव की ओर अग्रसर है और ये चक्र पिछले कुछ सालों से लगातार चल रहरा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन के क्षेत्र से यातायात में बदलाव हुआ है. विकास काम गिनाते हुए शुक्ला ने बताया कि पिछले 15 सालों में रीवा शहर की सड़कों को अच्छा करने का काम पुरजोर तरीके से किया गया है ​जिसमें फोरलेन बाईपास, रिंग रोड और शहर की सड़कों का सुधार करा गया.

  • रेलवे लाइन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि ललितपुर से सिंगरौली रेलवे लाइन पर तेज गती से काम कराया जा रहा है जो लाइन रीवा होकर गुजरेगी. बता दें कि अभी रीवा रेलवे स्टेशन के बाद आगे कोई स्टेशन नहीं जुड़ा हुआ है, ऐसे में रीवा को आगे सिंगरौली रेलवे स्टेशन से जोड़ने का काम किया जा रहा है.
  • इसके अलावा रीवा शहर को हवाई सेवाओं से जाड़ने के लिए हवाई अड्डा का निर्माण भी कराया जाने वाला है जिसके लिए 500 करोड़ का सरकारी सहयोग मिलने की भी बात कही गई.
  • विधायक ने बताया कि युवाओं के लिए रोजगार अवसर बढ़ाने का प्रयास है. जिसको रेलवे के विकास कार्य और हवाई यातायात शुरू होने से जोड़ गया है. बताया गया कि लोगों के रीवा शहर आने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और ऐसे में औद्योगिक निवेश बढ़ने से क्षेत्र के युवाओं को अपने संभाग में ही रोजगार के अवसर मिलेंगे.
  • अग्नीपथ स्कीम को लेकर राजेंद्र शुक्ला बोले कि मोदी जी ने युवाओं के बेहतर भविष्य को गढ़ने के लिए कदम उठाया है, जो एकदम सही है. उन्होंने युवाओं से अपील भी करते हुए किसी भ्रम में ना पड़ने की अपील की.

You May Also Like

More From Author